रोटरी मरूधरा पाती व डायरेक्ट्री का विमोचन
क्लब की अधिकारिक पत्रिका का पांचवे वर्ष मे प्रवेश
बीकानेर, रोटरी सेवा सदन मे रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की अधिकारिक मासिक पत्रिका के पांचवे वर्ष के उपलक्ष्य मे नये कलेवर, अधिक पृष्ठों के साथ विमोचन किया गया।
मरूधरा पाति के सम्पादक डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि क्लब की मासिक पत्रिका मरूधरा पाति व क्लब सदस्यों की पूर्ण जानकारी युक्त डायरेक्टरी का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित अपनाघर आश्रम के मुख्य संरक्षक व बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने, वरिष्ठ रोटेरियन मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष तथा सचिव राजेश बावेजा ने किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiK10_lAF1JlMLulrRty0xMVFYfc8_FRm93mjTOHsb6uQPtFDGrPgXCKA2Hzr0Kja5dtAJXhxdnaCAfNsi5LlR22q4ZaYaUglAc66jAJHFSTNTSD0AYOtwsPygw-CzD0NJw3KKGp89FTUa2/s400/manoj_kudi.jpg)
इस अवसर अध्यक्ष पुनित हर्ष ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हुए नये कार्यकारि वर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान शिविर, अपना घर आश्रम के निवासतो को भोजन, लाली बाई पार्क मे वाटर कूलर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे प्याऊ का भूमि पूजन, जस्सूसर गेट क्षेत्र मे जन-सुविधार्थ पब्लिक युरिनल, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे 1200 से अधिक पौधरोपण, पांचवी तक के स्कूली विधार्थियों का दुष्टि कलश महाअभियान के तहत अभी तक 765 बच्चों के नेत्र जांच, जेलवेल भ्रमण पथ के पार्क मे सावन झूला लगाने के सेवा कार्य किये जा चुके है।
इस अवसर पूर्व अध्यक्षगण मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य ने भी अपने विचार रखते हुए क्लब के संगठन तरीके, विचारधारा और आगामी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा क्लब के रोटेरियन इंजिनियरिंग काॅलेज आई.टी. विभागाध्यक्ष मनोज कुड़ी के द्वारा स्पेन मे शोध पत्र वाचन के उपलक्ष मे सम्मान किया गया। पधारे हुए अतिथियों का क्लब सचिव राजेश बावेजा ने आभार जताया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivQZMNlW5BaBq-fQ0Srtur85RZzD6FoX9G5g_4yx_ifPd4V6PE8TmVS6D6SfnMevANNFoL6owMk9LY82NpxFRz5NYgLTFFEKPSQdKxg2X9QM88Wq0IRh4ssHA6yGLOottDtqfAlQqD9k4e/s640/rotrainas2.jpg)
Comments
Post a Comment