Bone disease megh medical by Rotary Beawar

विशाल अस्थि रोग शिविर


रोटरी क्लब ब्यावर के तत्वाधान में पी डी जी स्व. ऍम एल मुणोत की स्मृति में दिनांक 24सितम्बर2017 रविवार को उदयपुर रोड स्थित पंडित मुकुट बिहारी लाल भार्गव रोटरी हॉल में एक विशाल अस्थि रोग निदान शिविर लगाया जा रहा है।

इस शिविर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सैनी (अस्थि रोग विशेषज्ञ धन्वंतरि हॉस्पिटल व् डॉ. ओजस सैनी (एम् एस) (KEM हॉस्पिटल मुंबई) अपनी सेवाएं देंगे! तथा शिविर में हड्डी रोग तथा समस्त तरह के फ्रैक्चर एवं मल्टीपल फ्रैक्चर आदि के उपचार तथा घुटने एवं कूल्हे का आधुनिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण, दूरबीन द्वारा घुटने की जांच, लिगामेंट का रेकॉन्ट्रक्शन, स्पाइन सर्जरी! स्लिप डिस्क व् साइटिका का इलाज किया जाएगा! शिविर में जरूरतमंद को आवश्यक कृत्रिम शारीरिक अंग करेक्टिव कैलिपर, हाथ, पैर आदि लगाए जायेंगे तथा निशुल्क एक्स रे व् दवाइयों का वितरण भी किया जायेगा!

कृपया सभी ग्रूप मे भेजे जिससे जरूरतमंद लाभ ले सके।
धन्यवाद BY-SANJAY SHRI SHRI MAL -ROTARY CLUB BEAWAR

Comments