रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की पत्रिका ‘आद्या सन्देश’ का विमोचन
बीकानेर के प्रथम महिला रोटरी क्लब आद्या की मासिक पत्रिका लोकार्पित
बीकानेर, रोटरी सेवा सदन मे शुक्रवार को नवनिर्मित रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की मासिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सम्पादिका रोटेरियन बिन्दु आचार्य ने बताया कि बीकानेर के पहले महिला रोटेरियन क्लब आद्या की गतिविधियों तथा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय से जुड़ी जानकारियों के लिये प्रति माह अधिकारिक रूप से आद्या सन्देश का प्रकाशन शुरू किया गया है। आद्या सन्देश का विमोचन आयकर आयुक्त हेमन्त जैन तथा क्लब के जीएसआर महेन्द्र गट्टाणी ने किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEguxFNCHM-vzKGWc1WzjSzFaTfHZy4gHskdR7iITINwLdnL2rGx4dDFOcSEAaRsFBcd_0dYaVvdWQV2Oi8wL2lfv5cLMAo0yKj1IRDxfqMw9R6FfLrxbEfvZwyzx38IQgVC51zX8EgbLiYa/s320/WhatsApp+Image+2018-08-03+at+8.52.27+PM.jpeg)
विमोचित आद्या सन्देश देखने के बाद जैन ने कहा कि बहुरंगीय तथा पिछले तीन माह के उद्भव समय से आज तक सारे सेवा कार्यों का संकलन पूरे क्लब बेहतरीन तरीके संचालित होने की तस्वीर स्पष्ट कर रहा है बल्कि गंभीर प्रयासो से क्लब को नित नई मिलने वाले ऊंचाइयों का भी आभास होने लगा है। समाज की सभी क्षेत्रों की महिलाओं का इस तरीके से सेवा कार्यो मे आगे आने से बीकानेर की भी एक खुबसूरत तस्वीर उभरेगी। रोटरी दोस्ती और सेवा अपने मूल उद्देश्यों के प्रति वास्तव मे सजग है यहां आकर महसूस कर सकता हूं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwocPQMuDHpesCiZDXoZ0x8hzzHR6tjrzVsKXOQmpCmVzrmM7UWsaOEAQ2VVm9KXHt0TSdeJV5zhMl1e6GzleOGKyj6G6OSR6BYCpJ5pZRTITa2L-RJl-P89y7qZlPRWQB7W3-_LF56_nK/s320/WhatsApp+Image+2018-08-03+at+8.53.36+PM.jpeg)
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सीमा गट्टाणी ने कहा कि वर्तमान मे क्लब से 31 महिला रोटेरियन जुड़ी हुई है और 27 अप्रेल से अब तक जरूरतमंदो को भोजन, कपड़े वितरण, 7 बालिकाओं की सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था, विभिन्न स्कूलों मे शिक्षण सामग्री, डूंगर विधि महाविद्यालय मे वाटर कूलर प्याऊ, पीबीएम मे सैनेट्री नेपकीन मशीन, एमएस काॅलेज मे शौचालय निर्माण, अंत्योदय नगर मे सावन झूला स्थापना, रक्तदान शिविर, आंगनबाड़ि मे कूलर, विभिन्न फैक्ट्रियों मे पौधरोपण, फोर्टिस के साथ महिलाओं मे कैंसर से बचाव पर कार्यशाला के साथ साथ आई रिफ्रेक्टर के माध्यम से नेत्रजांच का महाअभियान जैसे सेवा कार्य चल रहे है।
इस दौरान क्लब सचिव शिल्पा कुमावत, कोषाध्यक्ष पूजा मोहता, उपाध्यक्ष ललिता बजाज, दीव्या पेड़ीवाल, नवीता सोनी, दुर्गा राठी, वरिष्ठ रोटेरियन शशिमोहन मूंधड़ा, आनन्द आचार्य, गुलाब सोनी, विमल चांडक, सुरेश राठी, ऋषि आचार्य सहित बीकानेर के रोटरी क्लबों से आये प्रतिनिधि शामिल हुए।
Comments
Post a Comment