कैदियो के लिये स्टेशनी वितरण, रक्त दान शिविर व सप्ताहिक सभा रिपोर्ट
जैसे का सप्ताहीक सभा के विवरण में आप को बतया था की कल मनीष जी कालरा जी के कॉर्डिनेश में स्टेशनी वितरण का कार्यक्रम था
केंद्रीय काराग्रह में जो कैदी जन पड़ना चाहते है उन को इग्नू के द्वारा संचलित अलग अलग पाठ्यक्रम के कोर्स करने की व्यवथा होती है उन कैदियो के लिये हमारे क्लब से स्टेशनी की व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर इग्नू के जोधपुर आफिस से डॉ रुपाली भी आयीे हुई
...उनके साथ जेल में उन सभी कैदियो से मिलने का अवसर मिला जो जेल में भी (अलग वातावरण) रह कर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे है ....ये वास्तव में एक बहुत ही अलग अनुभव था की हम सभी कभी भी ओर कहीं भी नया सकारात्मक कार्य कर सकते है चाहे हम ने जीवन मे पहले कोई गलती की हो, या कैसे भी वातावरण हो...............
इस अवसर ओर जेल प्रशासन ने हमारे क्लब को समानित भी किया ।
इस प्रोजेक्ट में क्लब के पुनीत जी, सुरेश जी, राहुल जी, अर्पित जी एवम मनीष जी कालरा..... सक्रिय रहे ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सप्ताहिक सभा रिपोर्ट:
दिनांक 22.09.17- शुक्रवार
इशप्राथना - गोविंद कल्याणी जी
चतुर्थकसोटी - अनीश जी
1. अमित जी व्यास के माध्यम से 25 सिंतबर 2017 रविवार को डूंगर महाविधालय में प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला प्रशासन के साथ ब्लड डोनेशन कॉम्प के आयोजन का निर्णय, जिसमे क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्त दान दाताओ को अमूल दूध व फल का वितरण किया जाएगा, अमित जी व्यास एवम वरिष्ठ साथी जगदीश जी राठी के द्वारा 5100/- -5100/- रुपये का सहयोग देने की घोषणा की गई। जगदीश जी राठी एवम अमित जी व्यास का आभार।
आयोजन के व्यवथा के लिये राहुल जी, अनीश जी, अर्पित जी, पुनीत जी को जिमेदारी दी गयी।
2. IPS मनीष जी कालरा की जानकारी मुताबिक केंद्रीय काराग्रह में बंदियों के बच्चो के लिये स्टेशनी की आवश्यकता है जिस पर क्लब सभा मे सदस्यो द्वारा स्विकरती दी गई, जिसका कार्य्रकम आज शाम 4:00 बजे केंद्रीय काराग्रह में रखा गया है जो भी सदस्य इछुक हो वो 3:30 बजे तक उरमूल सर्किल पंहुचने का कष्ट करें।
3. जैसा कि आप को विदित है पिछली मीटिंग में रोटरी कलैंडर के लिये गोविंद जी का प्रस्ताव आया था जिसे संस्था को फण्ड भी मिल सकता है ...
रोटरी कलैंडर पर विस्तार से चर्चा हुई एवम इस प्रयास को पूर्ण करने के लिये तीन स्तर पर कार्य को किया जाना तय किया गया । कमेटी में विनय जी, आनंद जी आचार्य, गोविन्द जी कल्याणी को नियुक्त किया गया।
4. वरिष्ठ साथी मनोज जी गुप्ता के द्वारो क्लॉथ बेग का प्रस्ताव दिया गया । कमेटी में राजन जी, आनंद जी गांधी, प्रेम जी जोशी आदि को नियुक्त किया गया।
5. आप सभी के सहयोग से कुछ और भी विशेष सेवा प्रकल्पों पर चर्चा की गई, उनके निर्णय होने पर सभा मे सूचित किया जाएगा।
रोटरी पिन विजेता रहे राहुल जी
समय बद्धता पुरुस्कार विजेता रहे अनीश जी..इन्हें समान्नित किया हमारे ही छोटे भाई युवा रोटरेक्टर्स आशिष गुप्ता,मनोज नांगल, राम अग्रवाल व गौरव मूंधड़ा ने।
राष्ट्र गान उपरान्त रोट्रेक्ट क्लब के साथियो के भोजन का आनंद लिया।
🙏🏻
राज्य स्तरीय रक्त दान शिविर
प.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ति के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय रक्त दान शिविर का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय (डूंगर कॉलेज ) में कल किया जा रहा है
इस मे हमारे क्लब से रक्त दान दाताओ को अल्पाहार (रिफ्रेशमेंट)की व्यवथा की गई है इस मे क्लब के वरिष्ट सदस्यों श्री अमित जी व्यास, एवम श्री जगदीश जी राठी के द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया है ।
सभी सदस्यो से निवेदन है की कल सुबह 8 से 4 बजे के दौरान अपना अमूल्य समय रक्त दान शिविर में देवे ।
स्थान : डूंगर महाविद्याल
(विज्ञान भवन)
दिनांक : 25.09.2017
समय : सुबह 8 बजे
आप का रक्त किसी का जीवन बन सकता है रक्त दान महादान
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
...सचिव
मरुधरा बीकानेर
Comments
Post a Comment