Rotary Gyanshala by Rotary Club Rishi Gaalav

रोटरी ज्ञानशाला



रोटेरी क्क्ब के सदस्यों को रोटरी क्लब की कार्यपद्धति , सेवाभावी प्रकल्पौ के बारे में जानकारी अपडेट करने एवं वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों पर खरा उतरने हेतु एवं रोटरी संगठन को अधिक प्रभावशाली  करने के उद्देश्य से उन्हे प्रशिक्षित करने के लिये रोटरी ज्ञानशालाओ के आयोजन की शृंखला प्रारंभ की गई है । रोटरी ज्ञानशाला की तृतीय सभा का आयोजन आज रविवार 24-09-17 को प्रातः 10  बजे तक होटल सिटी ग्रांड में किया गया ।
उक्त रोटरी ज्ञानशाला का आयोजन रोटरी क्लब ऋषि गालव के आतिथ्य में किया गया ज्ञान शाला में निवर्तमान गवर्नर रो .भूपेन्द्र जैन , ज्ञान शाला मार्गदर्शक रो प्रभात भार्गव , ज्ञानशाला की कोऑर्डिनेटर रो.सुनीता खंडेलवाल एवं  रो.रेखा अग्रवाल तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष सचिव सहित रोटरी सदस्य उपस्थित हुए । आज की ज्ञान शाला में वक्ता के तौर पर रो. कौशल बुटोलिया रो. राजेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ रो.चौहान ने ज्ञानशाला में फोर वे टेस्ट, मीटिंग में मंच आमंत्रण,स्वागत का क्रम  में अतिथि के परिचय आभार प्रदर्शन की शैली आदि एवं वोकेशनल सर्विस के विषय में प्रशिक्षण उपस्थित सदस्यों को दिया ।
रो कमल अग्रवाल

Comments