रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित




रोटरी क्लब गुना,रॉयल द्वारा TEACH & WinS के अंतर्गत शहर से दूर  हायर सेकेण्डरी स्कूल बरखेड़ा गिर्द में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जिसमें डॉ श्रीमती आभा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ सौरभ राठौर दन्त रोग विशेषज्ञ,डॉ अभिलाष सिंह राजपूत नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ सचिन सोनी मेडिसिन विशेषज्ञ ने 400 छात्र/छात्रओं का चेकअप कर निशुल्क दवाइयां वितरित की एवं 22 छात्राओं को चश्मे वितरण हेतु गुना बुलाया ।


कार्यक्रम में शिक्षा एवं स्वच्छता पर कार्यशाला में वक्तायों सर्वश्री  रोटे.महेन्द्रसिंह संधूअध्यक्ष, रोटे.अवधेशरघुवंशी, रोटे.अभिजीत गोयल ,रोटे.जितेंद्र रघुवंशी एवं सभी डॉक्टर्स ने बच्चों को परामर्श दिया।इस अवसर पर रोटे.राघवेंद्र सोनी,रोटे.पंकज जैन ,रोटे.धर्मेंद्र बांझल,रोटे,.संजय भार्गव,रोटे.राहुल पाण्डे,रोटे. सुश्रीअंजू अग्रवाल,रोटे.बसंतराज श्रीवास्तव,रोटे.अंकुर श्रीवास्तव आदि उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम संयोजक रोटे.सोनू पाटनी, रोटे.राकेश शर्मा,रोटे.धर्मेंद्र गोयल,रोटे.जितेंद्र रघुवंशी थे।अंत में आभार सचिव रोटे.महावीर जैन ने माना।

Comments