Rotary Events in Bikaner


Rotary Club Bikaner Midtown Event
प्रिय रोटरी साथियो  कल सुबह 9.30 बजे अपना घर वृद्धाश्रम , वृंदावन एन्कलेव जयपुर रोड बीकानेर. मे स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम होगा । वरिष्ठ विषेषज्ञ डाक्टर द्वारा आश्रित रहने वालो की स्वास्थ्य जांच की जाएगी
आप सभी रोटरी साथियों से यह उम्मीद है कि  अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। प्रोजेक्ट इन्चार्ज पुर्व अध्यक्ष महेंद्र गट्टाणी एवम् बृजमोहन रामावत।
रोटे गुलाब सोनी
अध्यक्ष।



NATION BUILDER AWARD - 2017

प्रिय रोटरी साथियो पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा  " नेशन बिल्डर अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे 25 विभिन्न विद्यालयों से उनके सर्वोच्च शिक्षक का चयन उपरांत उनको स्मृति चिन्ह,  शाल देकर समानित किया जायगे।
आप सभी रोटरी साथियों से यह उम्मीद है कि इस पावन बेला पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । यह कार्यक्रम  10/9/2017   की शाम को  5.30 बजे धरणीधर  मंदिर के आडिटोरियम मे होगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भोजन सभी साथी मिलकर करेंगे.
रोटे. गुलाब सोनी







Rotary Club Bikaner Event
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
शनिवार 16 सितंबर 2017

सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चैरिटेबल ट्रस्ट नापासर तथा आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा जिला अधंता निवारण समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जोशी (सर्जन) अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर स्थल- लखाणी चैरिटेबल ट्रस्ट स्टेशन रोड नापासर

जांच एवं भर्ती - केवल 16/09/2017 प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

दिनांक 17/09/2017 को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर बीकानेर में होगा। शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाईयाँ, चश्में,भोजन,नाश्ता,दुध,चाय, बिस्कुट निःशुल्क उपलब्ध करवायें जायेगें।

सम्पर्क:
कन्हैया लाल लखाणी
98292-17752

निवेदक:
रोटरी क्लब, बीकानेर

Comments