![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj8Ty-d4S_9umqCWqK86qYWLo48hx7dECFfIX5e6OeXK4FkhtOHNIqu_jylJ6UyGJ4_NRltm5F3PZcHBj4I3ww-LR0SWMbWrfXSRLdG9P2JzXlzgBmoK5F30dAHt4lLmKGrieseNR9d4TvF/s640/WhatsApp+Image+2017-09-24+at+5.22.44+PM.jpeg)
Rotary Club of Astha Guna is going to organize a one day Dandiya Mahtsav at Rajvilas, Guna, Madhya Pradesh,
नि:शुल्क बाल्य ह्रदय रोग शिविर 29 सितंबर को
रोटरी क्लब गुना एवं जिला चिकित्सालया के सहयोग से नि:शुल्क बाल्य ह्रदय रोग शिविर 29 सितंबर को होने जा रहा है, यह रोटरी क्लब गुना का स्थायी प्रकल्प होगा ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 31मार्च 2018 तक जिले प्रत्येक शहर एवं प्रत्येक गाँवों से रोगियों को लाने का लक्ष्य रखा है ,जिसमें रोटरी क्लब गुना के प्रत्येक रोटेरियन बन्धु सहयोगी रहेगें एवं प्रत्येक शिविर को सफल बनने मे अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।
Comments
Post a Comment