Deen Dayal Upadhyay memorial Blood donation camp held by Rotary Marudhara

विशाल रक्तदान शिविर में रह रोटरी मरुधरा का सक्रिय योगदान

प.दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर में रह रोटरी मरुधरा का सक्रिय योगदान

प.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ति के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय रक्त दान शिविर का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय  (डूंगर कॉलेज ) में कल किया गया, जिसमे 215 से अधिक युवा रक्तदान दाताओ ने अपना रक्त दान किया। 

क्लब सचिव पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि इस रक्तदान शिविर में बीकानेर संभाग के 20 से अधिक कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया  निःसन्देह यह रक्त किसी बेबस व बीमार व्यक्ति की जान बचायेगा।



इन्ही सभी रक्तदान दाताओ हेतु रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिमसें अमूल दूध, सेव, केला, बिस्किट आदि शामिल थे।

डूंगर कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती बेला महनोत द्वारा बड़ी ही आत्मीयता से रोटरी सदस्यो का स्वागत कर इस सेवा प्रकल्प को पूरा करने में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया, साथ ही क्लब पदाधिकारीयो के हाथों से रक्त देने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र भी दिलवाये।

इस पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा अमित व्यास, जगदीश राठी, गोपाल अग्रवाल का, क्लब सदस्यो में अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, सचिव पुनीत हर्ष के साथ साथ राहुल माहेश्वरी, अर्पित अग्रवाल व अन्य कई रोटरी सदस्यगणो ने भी महत्ती मौजूदगी दिखाई।

Comments