आज दिनांक 10 सिंतबर 2017 को हमारे क्लब रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम, वृंदावन एन्क्लेव में मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मोहम्मद अली दाउदी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
कैम्प में 130 मरीजो का चेकअप किया गया एवं 65 मरीजों का इलाज किया गया। प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटे महेंद्र गट्टानी एवम रोटे बृजमोहन रामावत थे। इस मौके पर क्लब सदस्य एवं अध्यक्ष गुलाब सोनी महेंद्र सिंह पंवार महेंद्र गट्टानी अरविंद पारीक बृजमोहन रामावत ऋषि आचार्य एवम पवन सुथार आदि उपस्थित हुवे।
Comments
Post a Comment