आज दिनांक 10 सिंतबर 2017 रविवार को रोटरी क्लब जोधपुर तथा ईन्नर व्हील क्लब जोधपुर के सयुंक्त तत्वावधान मे मसूरिया स्थित रोटरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगन मे एक मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री अशोक कुमार राठौड़ पुलिस कमिश्नर जोधपुर थे रोटरी क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहिया ने श्री राठौड़ का स्वागत करते हुये कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के इस कार्यक्रम मे विभिन्न बिमारीओ के 10 विशेषज्ञ सहित करीब 22 डाक्टर अपनी निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे है साथ ही निशुल्क जाॅच के साथ निशुल्क दवाईओ का भी वितरण किया जा रहा है । मुख्य अतिथि के रूप मे अशोक कुमार राठौड़ ने रोटरी क्लब के द्वार किये जा रहे इस चिकित्सा शिविर की प्रशन्सा करते हुए कहा कि शिविर के लिए जो जगह का चयन किया गया वास्तव मे इस जगह के आसपास के लोगो को इसकी आवश्यक्ता है। वास्तविक सेवा गरीब परिवार की सेवा करना ही है। पुलिस कमिश्नर ने निशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले सभी डाक्टर को शाल ओढा कर सम्मानित किया।निशुल्क सेवा देनेवालो मे शल्य विशेषज्ञ डा. राम गोयल ,डा. जे के जैन, डा. अजय कोठारी, गला नाक-कान विशेषज्ञ डा. सुभाष मेहरा, मूत्र विकार विशेषज्ञ डा. प्रकाश चौधरी, हड्डी रोग एवम् शल्य चिकीत्सक डा. रजनीश शर्मा और डा. नरेन्द्र मेहता, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सुरेन्द्र अग्रवाल और डा एम एल तातेड़, सामान्य रोग चिकित्सक डा. आर आर पटवा, डा. एम सी सिंघवी डा जी सी मालू डा अजीत कोठारी, डा. नरेश भण्डारी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर वी के राजदान और डेन्टीस्ट तथा कई जी एन एम और ए एन एम इत्यादि लोगो ने अपनी निशुल्क सेवाऐ दी ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMH9oG1RkyBWCOfGS09B8N7kJCfRii_pkp7HZj6F5PMq5ZDQKpICt-fc9dtl0Su5lvJFMqZi4l2RMfoijdPDmKCGh5ROfAZe2YO-QvZYEJNNRJs3KVNsSwL8Vb6FSxqVxUZJ2cXI3fHDLv/s640/jodhpur+rotary+%25283%2529.jpeg)
ईन्नर व्हील की महिला सदस्यो ने रोगियों को अपनी तन्मयता से सेवाऐ दी। शिविर मे करीब 500 लोगो ने अपनी निशुल्क जाॅच करवा कर इस शिविर का लाभ प्राप्त किया। कैम्प में कई लोगो ने अपनी रोग जाचॅ भी करवाया । अंतः मे ईन्नर व्हील क्लब के अध्यक्ष शिल्पा मृदुल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुर्व प्रान्त विनोद भाटिया, एस एन भार्गव, सचिव अशोक राठी,एफ एल माहेश्वरी, दिनेश भण्डारी , ओमप्रकाश फोफलिया, निहाल चन्द जैन, जवाहर जैन, आर के भण्डारी, विपीन बाफना, जीतेन्द्र सेठीया, बी एस राठौड़, दिनेश कच्छवाह, राज गुप्ता, अजीत राज मेहता, सुशील कालानी, आर के पित्ती,और विजय चौधरी इत्यादि कई रोटेरीयन उपस्थित थे साथ मे ईन्नर व्हील के सचिव बिन्दु भण्डारी, सुनीता मेहता, शोभा रानी, विमला गट्टानी, सरोज कालानी, जय श्री मेहता, अंजलि भाटिया, राजकुमारी गान्धी, निलम सिन्घवी, आशा उत्तमचन्दानी, मन्जु मेहता, दीपा लोहिया,जया भण्डारी, कान्ता भन्साली, नलिन मेहता, राजेश जैन, निर्मल जीत कौर, सरिता चौधरी, शोभा राजदान इत्यादि कई सदस्य उपलब्ध थे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidHntY9UIFDGD0Tcznn3QZMdassXBgfffiSjps_JPFiTI8tmfH3d5JNkZN-c1bc8lKJQyd08IcC09ykHmkYUKD3ItFAiSd9fXvOrIe2Q93Cgma-NWPaEtwkeB1y6qZI1GzPBNgb3vpwsb-/s640/jodhpur+rotary+%25281%2529.jpeg)
Comments
Post a Comment