कॉर्पोरेट जगत में रोज़गार ढूंढ रही युवा पीढ़ी से क्या अपेक्षाए व्यवसाय जगत रखता है, विषय पर मेने विचार साझा किये। काम करने की आकंठ इच्छा, विषय का ज्ञान और अनुभव होना रोज़गार के इच्छुक को मंज़िल पर पहुंचाने की प्राथमिक भूमिका निभा सकता है वंही श्री गौरव बिस्सा की कम शब्दों में सारगर्भित लिखित पुस्तकें कम्युनिकेट इ्फेक्टिवली - बी ए विनर तथा इंटरव्यू ओर ग्रुप डिस्कशन का पठन कैरियर निर्माण में गंभीर भूमिका निभा सकती है।


साथ मे ही मंचस्थ आदरणीय प्रोफेसर श्री एच पी व्यास का उद्बोधन कुछ नया समझने का मौका दे रहा था तो वही प्रोफेसर श्री राजीव शर्मा द्वारा कम्युनिकेशन इफ़ेक्टवली पुस्तक की बेहतरीन समीक्षा और पीआरओ पद पर सुशोभित भाई हरिशंकरजी आचार्य द्वारा इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन पुस्तक की समीक्षा ओर लेखक डॉ श्री गौरव बिस्सा द्वारा पुस्तक रचना यात्रा को सुनने का लाभ मिला।

कार्यक्रम का श्री संजय श्रीमाली द्वारा संयमित संचालन भी उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम की स्मृति चिर रखने हेतु आदरणीय डॉ श्री अजय जोशी, श्री नर्सिंग बिनानी और पीआरओ श्री शरद केवलिया जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट देना भी स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम उपरांत श्री यूनुस शेख, श्री अमित सांघी, अवधेश व्यास के साथ युवा पीढ़ी से रुबरु होना विशेष आनंदित करने वाले पल थे।
Comments
Post a Comment