रोटरी क्लब आफ जोधपुर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन के एन वान्चु रोटरी भवन मे शाम 5:00 बजे किया गया सार्जेंट आर के भण्डारी ने कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की । रोटरी क्लब आफ जोधपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहिया द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो.सी वी आर मूर्ति निदेशक भारतीय प्रोधोगिक संस्थान जोधपुर थे उन्हे माल्यार्पण क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहिया ने किया ।रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा जोधपुर के 21 जाने-माने शिक्षकों को "राष्ट्र निर्माता सम्मान" के रूप में शाल ओढाया एवँ प्रशस्तीपत्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।इससे पहले फोर वे टेस्ट का वाचन पुर्व अध्यक्ष संजय चौहान ने किया तथा एवोकेशन पुर्व अध्यक्ष श्याम कमल शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि को पुर्व अध्यक्ष विमल राज सिंघवी ने साफा पहना कर तथा एन के श्रीमाली ने शाल ओढा कर स्वागत किया । सचिव अशोक राठी ने अपनी सचिवय घोषणा के साथ मे 10 सितम्बर को रोटरी स्कुल मे आयोजित होनेवाले मेगा मेडीकल कैम्प के बारे मे जानकारी प्रदान की। समारोह मे सह प्रान्त पाल सोनु भार्गव ने भी सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि का परिचय पुर्व अध्यक्ष एस एन भार्गव ने कराया। कार्यक्रम का संचालन रो विपीन बाफना और श्रीमती सुनिता मेहता ने सयुंक्त रूप से किया ।
समारोह मे पुर्व प्रान्तपाल विनोद भाटिया, जवाहर जैन, मोतीचन्द जैन, बी एम भट्टड़, श्रीमती राज गुप्ता, दिनेश भन्डारी, रमेश टाक, सी एस मंत्री, अशोक सिंघी, राजेन्द्र सिंघवी, अजीतराज मेहता, नीरा चौहान महावीर जैन, बी एस राठौड़, और दीपक कच्छवाह मोजुद थे।अंत मे आभार डा. सुरेश मेहता ने दिया इससे पहले स्मृति चिह्न पुर्व अध्यक्ष संदीप भान्डावत ने प्रदान किया । कार्यक्रम की की सुचारू रूप से व्यवस्था पुर्व अध्यक्ष सुशील कालानी ने की । अंतः मे सभी मेहमानो को अल्पाहार के लिए आमंत्रित किया गया ।
रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा शिक्षक दिवस
रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन एस एल मेमोरियल स्कूल भगत सिंह नगर में किया गया रोटरी रॉयल अध्यक्ष महेंद्र सिंह संधू द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला रोटरी रॉयल द्वारा गुना के 20 जाने-माने शिक्षकों को "राष्ट्र निर्माता सम्मान" के रूप में प्रशस्तीपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सम्मानित शिक्षकों में सर्वश्री प्रशांत व्यास (डायरेक्टर)युवा महाविद्यालय, कपिल जैन (डायरेक्टर) ग्राफिक्स इंस्टिट्यूट हरीश लाम्बा प्रिसिडेंसी स्कूल,अंजू अग्रवाल उड़ान स्कूल,प्रमोद श्रीवास्तव एवम किशोर फ्रंडवीस साई दृस्टि स्कूल ,सन्तोष यादव (डायरेक्टर एस एल मेमोरियल स्कूल)जितेंद्र रघुवंशी ,श्रीमती उषा शर्मा,राजीव श्रीवास्तव, श्रीमती निशा गोस्वामी, श्रीमती श्वेता निहोरा,प्रदीप शर्मा, एस एस कुशवाह आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम में एस एल मेमोरियल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम में रोटरी रॉयल से सहप्रांतपाल श्रीमती श्यामा सक्सेना, अभिजीत गोयल ,वसंत शर्मा, राघवेंद्र सोनी अंकुर श्रीवास्तव, जी बी सक्सेना, संजय भार्गव ,नंदकिशोर नामदेव पूनमचंद पाटनी, दीपक जैन, बसंत राज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र बांझल ,शक्ति सिंह जीआदि सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन अवधेश रघुवंशी ने किया अंत मे आभार सचिव महावीर जैन(वेलकम)ने दिया
Comments
Post a Comment