43 रोगियों ने पाई दर्द से राहत


लक्ष्मीनाथ मंदिर मे फीजियोथैरेपि दिवस पर रोटरी व रौट्रैक्ट मरूधरा की ओर से निःशुल्क फिजियो चिकित्सा शिविर आयोजित




बीकानेर, 8 सितम्बर - फिजियोथैरेपि दिवस पर रोटरी व रौट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर मे फिजियोथैरेपि परामर्श व उपचार सेवा दी गई।

शिविर प्रभारी रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष सी.ए. अनुराग शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन होम्योपैथी चिकित्सक डी.डी. पणिया ने किया किया तथा बिना दवाईयों की इस चिकित्सा प्रणाली पर रोगियों के लिये वरदान स्वरूपी इलाज बताया। शिविर मे डाॅ अभिषेक गर्ग व डाॅ विनय गर्ग ने अपनी विशेषज्ञ सेवाऐं दी।  शिविर मे 43 रोगियों ने लाभ उठाते हुए कमर, घुटने, जाॅंइट व गर्दन मे हो रहे दर्द से हाथों हाथ हो उपचार से राहत पाई वहीं असाध्य हो रहे ऐसे रोगों पर विशेष चिकित्सा परामर्श  दिया गया।



शिविर मे रोटरी क्लब मरूधरा सचिव पुनित हर्ष, निवर्तमान अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रौटैक्ट भादाणी, विनय बिस्सा, कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, अनीश अहमद, रोटेरियन राजेश बावेजा, प्रेम रतन जोशी ने सहयोग किया

Comments