रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा अपने स्थाई प्रोजेक्ट ‘‘नेषन बिल्डर अवार्ड 2017’’ का आयोजन स्थानीय धरणीधर रंगमच में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर रोटे. अरूण प्रकाष जी एवं विषिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री पी.एस. यादव एवं सहायक प्रान्तपाल डिस्ट्रीक 3053 मनोज गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटे.राजेष जी चूरा द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन द्वारा की गई।
कार्यक्रम के शुरूआत में हर्टफूलनेस संस्था के श्री आलोक गुप्ता एवं श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा मेडीटेषन के क्या फायदे है तथा मेडीटेषन कैसे किया जाता है इसको अभ्यास द्वारा सीखया गया एवं रंगमंच में उपस्थित सभी आगुन्तकों को ध्यान के माध्यम से तनाव को दूर करने की विधि बताई गई।
क्लब के अध्यक्ष रोटे. गुलाब सोनी द्वारा सभी अतिथिों को स्वागत किया गया तथा बताया गया कि नेषन बिल्डर अवार्ड रोटरी इण्डिया लिटरेसी मिषन के टीच कार्यक्रम के तहत दिया जाना वाला षिक्षकों का एक सम्मान है। इसमें बीकानेर शहर की पच्चीस विद्यालयों में सर्वे द्वारा षिक्षक का चयन किया जाकर उनको नेषन बिल्डर अवार्ड दिया जाता है।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की 25 विद्यालयों से चयन किये गये अपने क्षेत्र में उत्कर्ष परिणाम वालों षिक्षकों का सम्मान किया गया इसी क्रम में उन्हें रोटरी इण्डिया लिटेरेषी मिषन का एक प्रमाण पत्र एवं शॉल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटे. अरूण प्रकाष गुप्ता ने सभी षिक्षिकों से आवह्ान किया गया कि रोटरी के इस मिषन में सभी षिक्षक अपना पूर्ण सहायोग प्रदान करें एवं भारत से जैसे पोलिया का समापन किया गया है उसी प्रकार निरक्षरता का अन्त कर सभी को षिक्षित करें।

कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक पी.एस. यादव द्वारा अपने बचपन को याद करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अपने षिक्षिकों को धन्यवाद दिया गया जिसके कारण वे आज इस स्थिति में पहुंच पायें। सम्मानित होने वाले षिक्षिकों से उन्होंने यह उम्मीद जताई कि वे इसी प्रकार अपना सहयोग राष्ट्र निर्माण में देते रहेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटे. राजेष जी चूरा द्वारा भी अपना विचार प्रकट किये गये एवं इस राष्ट्र निर्माण के क्रम में षिक्षकों द्वारा किये जाने वाले योगदान की सराहना की गई।
कार्यक्रम के अन्त में क्लब के सचिव द्वारा सभी अतिथियों एवं सम्मानित होने षिक्षिकों का क्लब के सदस्यों का एवं रंगमंच में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यावाद दिया गया कि वे अपने कीमती समय में निकाल कर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन रोटे. आषीष चूरा एवं रोटे. अक्षय व्यास द्वारा बहुत ही शानदार ढ़ग से किया गया तथा कार्यक्रम के बीच बीच में उनके द्वारा षिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं को विभिन्न शायरों के विचरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।
रोटे. सी.एस. गिरिराज जोषी
सचिव
रोटेरी क्लब बीकानेर मिडटाउन
Comments
Post a Comment