on 24 August at Chopra Govt School, Gangasahar, Bikaner, Tree Plantation project done by Rotary Club Bikaner Marudhara. Club planted 20 mature tree with high quality tree gaurd and drip base water supply irrigation system. This project is supported by HDFC Bank.
चौपड़ा स्कूल में बृक्षारोपण के साथ ट्री गार्ड भी भेंट
बीकानेर। 24 अगस्त, 2017
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा व hdfc बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गंगाशहर स्थित चौपड़ा स्कूल के मैदान में वृक्षारोपण किया गया।
क्लब सचिव एड.पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि रोटरी क्लब व hdfc बैंक द्वारा पिछले कई वर्षों से शहर के सूखा ग्रस्त इलाको में बृक्षारोपण करते आ रहे हैं,मगर इस बार पोधो की देख रेख व सुरक्षा का ध्यान रखते हुये 20 ट्री गार्ड भी स्कूल प्रशाशन को भेंट किये गए हैं।
क्लब अध्यक्ष रूपिन कल्याणी ने बताया कि पौधों के जीवन की रक्षा, इनकी उचित देख भाल हेतु इन सभी पौधों में सिंचाई की नई तकनीक ड्रिप इरिगेशन यानी बून्द बून्द सिंचाई की प्रणाली को अपनाया गया है। इस सम्पूर्ण कार्य्रकम के प्रोजेक्ट कॉडिंटर रहे मनोज बजाज जी। पोधो की जीवन की रक्षा का जिम्मा स्कूल प्राचार्य मोहन सिंह जी यादव ने उठाया। बैंक की और से विजेंद्र वाधवा, (क्लस्टर हेड) रवि व्यास (शाखा प्रबन्दक) अश्वनी पांडे, इरफान अली एवम क्लब सदस्यो में अनीश अहमद, राजन अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अम्बुज गुप्ता, मन मोहन सिंह, शकील अहमद, प्रेम जोशी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment