Tree Palnatation by Rotarian of Rotary Club Guna
15 August 2017, ( Naveen Vidya Mandir School, GUNA ) रोटरी क्लब गुना सिटी द्वारा, नवीन विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में, एक सादे समारोह में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर विद्यालय के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ पूर्ण गरिमा के साथ मनाया।
उक्त अवसर पर रोटरी क्लब गुना सिटी के अध्यक्ष रोटे. दिनेश श्रीवास्तव एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्कूल के निदेशक रोटे. नवीन सक्सेना तथा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रीना सक्सेना के साथ ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए, क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा उन्हें स्वतन्त्रता का महत्व बताते हुए कहा कि,स्वतन्त्रता के मायने केवल राजनैतिक आज़ादी ही नही बल्कि मानसिक रूप से भी आज़ादी का अर्थ किसी भी गलत कार्य का खुलकर विरोध करना भी है।
उक्त अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं तात्कालिक पूर्व सह प्रान्तपाल रोटे नरेंद्र जैन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

Comments
Post a Comment