चालो पुनरासर धाम बोलो जय जय श्री राम रिफ्लेक्टर प्रोजेक्ट का दूसरा दिन भी सभी रोट्रैक्ट भाइयो के सहयोग से एवं रोट्रैक्ट भाई विनय हर्ष के अथक प्रयासों से सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
दो दिन के इस विशाल सेवा प्रकल्प में तक़रीबन 20000 रिफ्लेक्टर पब्लिक पार्क से गुजरते हर एक ऊंट गाड़े एवं पेयजल टेंकरो पर लगाए गए।
दिनांक 27 अगस्त को प्रोजेक्ट का शुभारम्भ हमारे अपने आदरणीय एवं सम्माननीय स्काउट गाइड अस्सोसिएशन, बीकानेर जोन के मंडल प्रधान, रोटेरियन राजेश जी चुरा के कर कमलो द्वारा हुआ।
इसके उपरांत रोटरी क्लब बीकानेर से रोट्रैक्ट को ऑर्डिनेटर रोटेरियन सुनील जी सारड़ा, रोटेरियन प्रदीप जी गुप्ता, रोटेरियन प्रवीण जी गुप्ता, क्लब अध्यक्ष किशन जी मुंधड़ा एवं इनरव्हील क्लब से बिंदु जी गुप्ता की उपस्तिथि रही तथा रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर से गौरव मुंधड़ा, मनोज नागल, पवन चाण्डक, मोहित चुरा, प्रवीण राठी, लविश शर्मा, शशि चाण्डक, आशीष खत्री, कोषल पेड़ीवाल, कमल राठी, सोहन सिंह, अनिल चाण्डक, शुभम राठी, कृष्णा चाण्डक, राम अग्रवाल, सचिन सारडा, प्रफुल सोमानी, दिलीप लखाणी की उपस्तिथि रही।
आशीष गुप्ता
(अध्य्क्ष)
रोट्रेक्ट क्लब
बीकानेरa
Comments
Post a Comment