RC Bikaner Marudahra meeting Report

18 Ausust, 2017 (Rotary Bhawan, Bikaner)

क्लब में आयोजित हुई पिछली डट 18.8.17 साप्ताहिक सभा की रिपोर्ट....

1. प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को बाल गोपाल लड्डू गोपाल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसकी शानदार सफलता के लिए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित की गई।

2. स्वन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में क्लब  द्वारा शहर की तीन स्कूलों में यह उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सबसे पहले घड़सीसर की सरकारी स्कूल में झंडा रोहण किया गया। दूसरे चरण में बोथरा काम्प्लेक्स के सामने एक सरकारी स्कूल में अध्यक्ष महोदय द्वारा झंडा रोहण किया गया,  कल्याणी परिवार के सहयोग से सभी बच्चो को यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री व मिठाई का वितरण किया गया। तीसरे चरण में क्लब अध्यक्ष द्वारा सभी साथियों के साथ अमित जी व्यास के शिक्षण संस्थान में 15 अगस्त का रंगा रंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

3. क्लब द्वारा Hdfc बैंक के सहयोग से शहर के सौंदर्य करण व पोधो की सुरक्षा के लिए
ट्री गार्ड लगाने का प्रस्ताव रखा गया।

4. आगामी रविवार को क्लब द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में  भाग लिया जाएगा। विथ सिंथेसिस @सार्दुल गंज में सुबह 7 से 9 तक  रोटरी भवन के आस पास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5. आगामी साप्ताहिक सभा रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के साथ joint होगी। जिसमें CA VANIT KHATRI, CA ANURAG SHARMA द्वारा
Topic : new business policies of govt in parmotion entrepreneurship पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

6. क्लब द्वारा पूनरासर मेले में जा रहे पैदल जातरुओं की सुरक्षा हेतु ऊंट गाड़ो, तिपहिया वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर लगायें जायेंगे। जिसमे विशेष सहयोग रहेगा आदरणीय संतोष जी बांठिया साहेब का।

आभार धन्यवाद !

रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा                        पुनीत.

Comments