एक संकल्प जब साकार रूप लेता है तो वो अकेला सकारात्मक प्रभाव नही होता संस्था के लिए।
ऐसे संकल्पों की परिणति है लक्ष्मीनारायण रोटरी चैरिटेबल physiotheraphy एवं एक्यूप्रेशर सेन्टर। हममें से कुछ सदस्य नए जुड़े हैं उनको भो जानकर हर्ष होगा कि सेन्टर के सभी मशीनों की आजीवन उपलब्धता हमारे ही साथी Rtn.ललित और Rtn. शिप्रा ने अपने पिता श्री लक्ष्मीनारायण जी की स्मृति में तथा भवन जहां सेन्टर संचालित है को Rtn. सुरेश गुप्ता और Rtn. सरोज द्वारा 1 वर्ष के लिए निःशुल्क उपलब्ध् कराया गया था।
खास बात यह है कि सेन्टर में लगभग 9000 से भी अधिक मरीजों की विगत 1 वर्ष में जांच हुई अथवा उन्होंने स्वास्थ्य लाभ लिया।

243 मरीजों की जांच, खुराना जी और गिरीश जी द्वारा दवाइयों का निःशुल्क वितरण, curewell डायग्नोस्टिक द्वारा जाँच में विशेष छूट। ये सब आगाज है सुदृढ़ रोटरी युवा टीम का अलवर में।
हमारे वरिष्ठ सदस्यों की हर पल उपस्थिति, मार्गदर्शन और युवा एवं कर्मठ टीम संगठित है और शीघ्र ही तीज की शमसान घाट के रूप में एक और बेहतर कार्य हाथों में ले चुकी है।
ब्लड बैंक जैसे बड़े प्रोजेक्ट के कुशल संचालन के लिए ये प्रैक्टिस है और उत्तरोत्तर गतिविधियां बढ़ेंगी क्योंकि हम सभी साथ हैं।
आज के लिए खुराना जी, विकास जी, भरतिया जी, गिरीश जी, हरीश जी, राजेश जी (तिरुपति), आशीष, दीपकमल आदि सभी सदस्यों को अनेकोनेक साधुवाद।
बेहतरीन टीम वर्क 😊👍🏼
Comments
Post a Comment