Karndhar Award by Patrika to Rotary Club Bikaner Marudhara





Sunday. 20 August, Ridhi Sidhi Bhawan, Bikaner

रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा आमो अवाम के लिए दिए जाने वाले गौरवमयी क्षण आज स्वयं के लिए गौरवमयी रहे। मौका था  राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 31 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका समूह  द्वारा बीकानेर के वरिष्ठ व अपने अपने कार्यक्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के नाम को रोशन करने वाले नागरिकों  एवम समाजिक क्षेत्र में अपने निरन्तर प्रयासो से आमजन के जीवन मे 'गुणात्मक व सकारत्मक  परिवर्तन लाने वाली'   समाजिक संस्थाओं के सम्मान का।

यू हो बीकानेर शहर में सैकड़ों संस्थायें अपने तरीको से बेहतरीन सेवा कार्यो को अंजाम देती है मगर राजस्थान पत्रिका द्वारा रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के सेवा प्रकल्पों को मायने रखते हुये मरुधरा टीम को यह "कर्णधार सम्मान" दिया गया और मरुधरा परिवार के अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, सचिव पुनीत हर्ष, चार्टर प्रेजिडेंट मनोज गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, प्रेम जोशी, शकील अहमद ने क्लब का प्रतिनिधित्व कर यह "कर्णधार सम्मान" प्राप्त किया।


Comments