
ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाना है और हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग लगाना है इस शपथ के साथ रोटरी क्लब लौरेल्स का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ| श्रीमती माया सिंह कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य आतिथ्य में रोटरी क्लब लौरेल्स की वर्ष 2017 – 2018 की पूरी कार्यकारीणी ने अध्यक्ष अजय सिंह जादौन के नेतृत्व में शपथ ली| शपथ लेने वालों में सेक्रेटरी दिनेश शुक्ला, जॉइंट सेक्रेट्री अनुराग गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास बिंदल प्रमुख थे| कार्यक्रम में रोटरी असिस्टेंट गवर्नर राजेश तायल एवं चार्टर प्रेसिडेंट राहुल श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे|

जल संरक्षण पर ट्रेनिंग दी

रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना द्वारा जल संरक्षण पर मिसिल स्कूल कम्पू में डॉ वीणा प्रधान द्वारा पानी जीवन मे कितना अनमोल है इस पर ट्रेनिंग दी और हम किस तरह से पानी की बचत कर सकते है इसके तरीके भी बताये,,इस ट्रेनिंग में अंजली बत्रा,रेखा,चौहान,रोम जैन,अंजू अग्रवाल,उपस्थित रही,,,,,,अध्यक्ष-भारती राजौरिया

Comments
Post a Comment