Business Talk : New Policies Entrepreneurship


आज की साप्ताहिक सभा की सूचना प्रेषित करते हुई हर्ष हो रहा है कि आज की साप्ताहिक सभा रोट्रेक्ट कल्ब मरुधरा के साथ संयुक्त रूप से होगी।

जिसमें विशेष रूप से CA VANEET KHATRI, CA ANURAG SHARMA द्वारा

Topic : New business policies of govt in parmotion  Entrepreneurship  and financial management

 विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जो कि निःसन्देह हम सभी के लिए अति आवश्यक जानकारी साबित होगी एवम क्लब द्वारा पूनरासर मेले में जा रहे पैदल जातरुओं की सुरक्षा हेतु ऊंट गाड़ो, तिपहिया वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर लगायें जाने के साथ साथ किये गए व किये जाने वाले सेवा कार्यो पर परिचर्चा भी की जाएगी।

आप सभी की मौजूदगी सादर प्रार्थनीय है।

समय : आज रात्रि कालीन 8:00 बजे।
स्थान : रोटरी सभागार सादुल गंज, बीकानेर।

सभा पश्चात रात्रिभोज की व्यवस्था भी रखी है।

आभार धन्यवाद !

                        पुनीत...

Comments