तीस हजार से अधिक उच्च क्वालिटि के रेडियाम लगायें गये
चूंकि रोटरी नाम ही अपने आप मे सेवा का पर्याय माना जाता है और विशेषतः बीकानेर जैसे धार्मिक शहर में तो यह भी कहा जाने लगा है यदि कोई सेवा प्रकल्प हो रहा है तो निःसन्देह रोटरी ही इसे रूप दे रही होगी अथवा रोटरी का ही इसमें योगदान होगा।
जानकारी देते हुये हर्ष हो रहा है कि बीकानेर शहर की इस समय पूनरासर मेले की और पैदल ही प्रस्थान कर रही है और उनकी जान माल की सेवा हेतु रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा पिछले कई वर्षों से ऊंट गाड़ो, टैक्सियां, ट्रॉली, टैंकर पर रिफ्लेक्टर लगाने की सराहनीय सेवा दी जा रही है और इस बार भी यह सेवा रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा बेहतरीन तरीके से दी गई है, इसमें कोई अतिशयोक्ति नही है। इसी सेवा प्रकल्प का विस्तार करने के लिए इस बार रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा भी इस सेवा कार्य को सफल प्रयास किया। मुख्यतः जूनागढ़ किला के सामने मेले प्रयोजनार्थ जा रही टैक्सी व दुपहिया वाहनों पर उक्त रिफ्लेक्टर्स लगाने का सफल प्रयास किया गया जहाँ हमे रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री किशन जी मूंधड़ा साहेब का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में सोफिया स्कूल के पास भी कुछ वाहनों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए गए एवम पूर्व प्रान्तपाल महोदय श्री अनिल जी माहेश्वरी साहेब द्वारा सप्रेम भेंट दी गई दस हजार टॉफियां का वितरण भी किया गया।
उक्त शिविर में क्लब अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, सचिव पुनीत हर्ष, राहुल महेश्वरी, अर्पित अग्रवाल,आनंद गांधी, कैलाश कुमावत, अम्बुज गुप्ता, शकील अहमद, लक्ष्मी नारायण सुथार, पूर्व अध्यक् आनंद आचार्य आदि के साथ रोट्रेक्ट अध्यक्ष अनुराग शर्मा व उनकी टीम शामिल रही।
राहुल जी माहेश्वरी के विशेष प्रयासो से रिफ्लेक्टर को नया रूप मिला एवम वरिष्ठ साथी सन्तोष जी ने दस हजार से अधिक रिफ्लेक्टर निशुल्क उपलब्ध करवाकर क्लब का मान बढ़ाया।
आभार रोटरी मित्रो व रोट्रेक्ट साथियो का
Comments
Post a Comment