जन्माष्टमी महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवं एमडीवी सेलिब्रिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आवासीय जन्माष्टमी सज्जा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2017 का स्थानीय नन्दीश्वर महादेव मंदिर मुरलीधर व्यास काॅलानी मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक प्रायोजक के रूप में शामिल थी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीधर जी महाराज, प्रखर जी महाराज, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राकेश जी, रोटे. राजेश चूरा, रोटे. डाॅ. राहुल हर्ष, रोटे. गुलाब सोनी आदि उपस्थित हुए। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के सचिव गिरिराज जोशी द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान की गई। कार्यक्रम में पूर्व सचिव सीए अजय पुरोहित, रोटे. ऋषी कुमार आचार्य, रोटे. किशोर पारीक आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

सी.एस. गिरिराज जोशी
सचिव
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन

Comments