रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा कोलायत में गऊ घाट के पास स्थित श्री राम धर्मशाला में दिनांक 21 अगस्त से 22 अगस्त तक निरन्तर रूप से ठन्डे पानी, शर्बत, शिकंजी, चाय, बिस्किट एवं टाॅफी की सेवा रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए उपलब्ध करवाई गई।
इसके अलावा कोलायत से निकलते हुए सभी ऊँटगाड़ों व पानी के टेंकरों पर रेडियम की पट्टियाँ किसी भी प्रकार के एक्सीडेण्ट ना होने के उद्देश्य से लगवाई गई।
कोलायत सेवा के संयोजक रोट्रे. मनोज नागल के नेतृत्व में क्लब सदस्यों की एक टीम रात के समय कच्चे रस्ते में भी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सेवा लेकर गायी।
इस दो दिन के विशाल सेवा कार्य में क्लब के काफी सदस्यों का सहयोग रहा जिसमे सौरभ पेड़ीवाल, अनिल चाण्डक, कौशल पेड़ीवाल, गौरव मूंधड़ा, आकाश ड़ागा, राम अग्रवाल, लविश शर्मा, प्रवीण राठी, कृष्णा चाण्डक, सोमेश सोमानी, राम अग्रवाल, शुभम राठी, आशीष खत्री ने समय समय पर अपना सहयोग बनाए रखा।
Comments
Post a Comment