आज दिनांक 27/8/17 को रोटरी क्लब में लगे स्लिप डिस्क घुटना कमर दर्द स्पीच थेरेपी के शिविर में 9 बजे दीप प्रज्वलन कर इलाज शुरू किया जिसमें 154 मरीज़ों ने लाभ लिया ।
कोटा से आये डॉ विनय गुलाटी व उनकी टीम द्वारा मरीजों को अगूंठे से दबाव व निडिल थेरेपी (सुई) डालकर इलाज किया गया। कुछ मरीजों को विदेश से आयातित मैग्नेट मशीन द्वारा भी सेक का इलाज भी दिया गया। कैम्प में ऑडियोलॉजिस्ट राहुल कुमार द्वारा निशुल्क सुनने की जांच मशीन द्वारा की गईं । हकलापन तुतलाना लकवे के कारण आवाज में फर्क आने का सेशन हर सप्ताह सोमवार व गुरुवार को 10 से 12 बजे तक निशुल्क स्पीच थेरेपी की जावेगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgV7sxw8gzHTZosowZWnqlJfutTIeDcpVPnAhuMiqNK9emTGLnpsezqaoFp0Y5vCeOC8_o3AxdFio_wO7U2Gl0KwKIzGSHEkpv7rVHIz4oPPQTiRx9UKH863vLilqH9ffQwg8VyLgg93F4h/s640/WhatsApp+Image+2017-08-27+at+5.53.57+PM.jpeg)
कैम्प में रोटेरियन महेश राठी दीपक मेहता शिवचरण गोयल रत्नेश सक्सेना प्रेम मंगनानी पन्ना लाल बाफना संजीव छाजेड शिवगोपाल गोयल चंदप्रकाश झंवर गिरिराज मेहता राधेश्याम अग्रवाल सूर्यप्रकाश कोठारी महेंद्र कोठारी पवन झाँझरी मदन जी शर्मा फत्तू मल रोट्रेक्ट सर्वेश्वर सोमानी आदि ने सहयोग किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh9TaP7QJ3loSuAcHwTz_40bA70K6B3elp7WA5V8k5GfKgabTsTx7jGeKyPEF_gGJ3G8Vzy-aJUePcA2SFCoMR7OBlmoUUsy-Te9no652zlj3J0OLhIYbP1pN7b18R8wEWINzMXn1knAd6c/s640/WhatsApp+Image+2017-08-27+at+5.53.42+PM+%25281%2529.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiTs2ejMcj-o9DaOc3dD6_JouJ3sP-J_-B0uYAfeKxJcDkesz4WMuPaGfb-jPampfNImlOulyMmc5ONDFqihAtrcjch7MYBHLb6R9VF1sBh-SETS2KXwVsoCVMehIKchGX2cIMv5Z1Slxn-/s640/WhatsApp+Image+2017-08-27+at+5.53.59+PM.jpeg)
Comments
Post a Comment