कल होगी रोटरी मिडटाउन राज्य ईनामी शतरंज प्रतियोगिता
बीकानेर, रोटरी मिडटान क्लब बीकानेर और बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान मे राज्य स्तरिय शंतरज प्रतियोगिता ‘रोटरी मिडटाउन राज्य ईनामी शतरंज प्रतियोगिता ’ का आयोजन कल 24 दिसम्बर 2017 को स्थानीय बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय मे सायं 4 बजे आयोजित कि जायेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के साथ शुरू होने वालि इस प्रतियोगिता हेतु राजस्थान का कोई भी शतरंज खिलाड़ी इसमे भाग ले सकता है। भाग लेने के लिये दोपहर तीन बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर ही पंजीयन करवाया जा सकेगा।
प्रतियोगिता मे स्थानीय व बाहर से आये हुये खिलाड़ियों के लिये प्रविष्टि राशि सब जूनियर हेतु 50 रूपये तथा जूनियर, यूवा, वरिष्ठ वर्ग हेतु 100 रूपये होगी।
प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये अपना नाम, उम्र, माता/पिता का नाम, वर्तमान पता, सम्पर्क नम्बर तथा अन्तिम प्रतियोगिता जिसमे भाग लिया है, की जानकारी देते हुए shankarlalharsh@yahoo.com तथा khabarexpress@gmail.com पर ईमेल की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिये एडवोकेट एस.एल.हर्ष 9414137653 , रोटे गुलाब सोनी 9828156253, आनन्द आचार्य 9929452644, हर्षवर्द्धन हर्ष 9414079821, विरेन्द्र एन जोशी 7877949416, रोटे गिरिराज जोशी 9460159156 से सम्पर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता कुल 25000 रूपये नकद राशि पुरस्कारों मे विजेता ट्राॅफी तथा भाग लेने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया जायेगा। बीकानेर से बाहर से आने वाले खिलाड़ि आयोजकों को पूर्व सूचना देते हुए इसमे भाग ले सकते है जिनके आवास व भोजन की व्यवस्था की जा सकेगी।
कोई भी खिलाड़ि ले सकता है भाग, रामपुरिया महाविद्यालय मे आयोजित होने वालि प्रतियोगिता दोपहर तीन बजे तक हो सकेंगें पंजीयन।
बीकानेर, रोटरी मिडटान क्लब बीकानेर और बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान मे राज्य स्तरिय शंतरज प्रतियोगिता ‘रोटरी मिडटाउन राज्य ईनामी शतरंज प्रतियोगिता ’ का आयोजन कल 24 दिसम्बर 2017 को स्थानीय बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय मे सायं 4 बजे आयोजित कि जायेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के साथ शुरू होने वालि इस प्रतियोगिता हेतु राजस्थान का कोई भी शतरंज खिलाड़ी इसमे भाग ले सकता है। भाग लेने के लिये दोपहर तीन बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर ही पंजीयन करवाया जा सकेगा।
प्रतियोगिता मे स्थानीय व बाहर से आये हुये खिलाड़ियों के लिये प्रविष्टि राशि सब जूनियर हेतु 50 रूपये तथा जूनियर, यूवा, वरिष्ठ वर्ग हेतु 100 रूपये होगी।
प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये अपना नाम, उम्र, माता/पिता का नाम, वर्तमान पता, सम्पर्क नम्बर तथा अन्तिम प्रतियोगिता जिसमे भाग लिया है, की जानकारी देते हुए shankarlalharsh@yahoo.com तथा khabarexpress@gmail.com पर ईमेल की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिये एडवोकेट एस.एल.हर्ष 9414137653 , रोटे गुलाब सोनी 9828156253, आनन्द आचार्य 9929452644, हर्षवर्द्धन हर्ष 9414079821, विरेन्द्र एन जोशी 7877949416, रोटे गिरिराज जोशी 9460159156 से सम्पर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता कुल 25000 रूपये नकद राशि पुरस्कारों मे विजेता ट्राॅफी तथा भाग लेने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया जायेगा। बीकानेर से बाहर से आने वाले खिलाड़ि आयोजकों को पूर्व सूचना देते हुए इसमे भाग ले सकते है जिनके आवास व भोजन की व्यवस्था की जा सकेगी।
Comments
Post a Comment